तालिबान ने रिहा किए दो अमेरिकी नागरिक, अमेरिका ने कहा- यह सदभावना का है संकेत

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह तालिबान की ओर से दिखाई जा रही सदभावना का संकेत है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने छोड़े गए युगल की पहचान बताने से इनकार कर दिया।

 

वाशिंगटन, एजेंसी। अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने हिरासत में लिए गए दो अमेरिकी नागरिकों को मंगलवार को रिहा कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह तालिबान की ओर से दिखाई जा रही सदभावना का संकेत है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने छोड़े गए युगल की पहचान बताने से इनकार कर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बदले में तालिबान के किसी कैदी को न तो छोड़ा गया है, और न ही कोई पैसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इन दोनों नागरिकों की पूरी मदद करेंगे। ये लोग शीघ्र ही अपने प्रियजनों के साथ होंगे, यह देखकर हमें बहुत खुशी होगी।

jagran

तालिबान ने यह कदम उठाकर सदाशयता दिखाई: प्राइस प्राइस ने कहा कि हम यह समझ रहे हैं कि तालिबान ने ऐसा कर अमेरिका के साथ सदाशयता दिखाई है। तालिबान ने इससे तीन महीने पहले अमेरिकी इंजीनियर मार्क फ्रेरिक को दोषी ड्रग स्मगलर बशीर नूरजई को छोड़ने के बदले मुक्त किया था। इसी तरह हाल में ही ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार अमेरिका की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बास्केटबाल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को रूस ने दोषी आर्म डीलर विक्टर बाउट को छोड़ने के बदले रिहा किया था।

बता दें कि कुछ दिनों पहले तालिबान ने एक व्यक्ति को सार्वजनिक फांसी की सजा दी गई। इस घटना पर आंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आपत्ति जाहिर की। यूएन, अमेरिका सहित कई देशों ने सार्वजनिक फांसी का विरोध किया। बता दें कि अब तक किसी भी देश ने तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है। बताते चलें कि 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इससे पहले साल 2001 में अमेरिकी आक्रमण से पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर शासन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *