तीन दशक, पत्रकारिता करने वाले पत्रकार मदनबहादुर सिंह का निधन,

पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर, परिजनों ने किया अन्तिम संस्कार

मलिहाबाद,, ,  संतोष  यादव, ,,  लखनऊ। तीन दशक से अधिक पत्रकारिता जगत मे काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों व क्षेत्र के लोगों मे शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों ने उनका अन्तिम संस्कार अपने पैतृक गांव मे कर दिया।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ेढ़ेमऊ निवासी वरिष्ठ पत्रकार मदनबहादुर सिंह ने वर्ष 1989 मे पत्रकारिता जगत मे कदम रखा था। उन्होंने अपने जीवनकाल मे कई दैनिक समाचार पत्रों दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्ट्रीय स्वरूप, कल्पतरू एक्सपे्रस, जनसंदेश टाइम्स, लोकमत, सरिता प्रवाह सहित दैनिक आज अखबार मे क्षेत्र से संवादसूत्र के तौर कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से काम किया। वर्तमान समय मे वह दैनिक आज अखबार मे लेखन का कार्य करते आ रहे थे। श्री मदनबहादुर सिंह करीब एक वर्ष से शुगर के साथ लीवर की बीमारी से परेशान चल रहे थे। करीब 4 माह से वह अपनी डायलसिस करा रहे थे। मंगलवार को शाम करीब 6 बजे उन्होंने अपने पैतृक निवासी ग्राम ढ़ेढ़ेमऊ मे अन्तिम सांस ली। वर्ष 1989 से अब तक उन्होंने कई ऊचाइयों पर कदम रखा।
उन्होंने अवैतनिक पीआरडी जवान के कमाण्ड़र के साथ वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव मे प्रधान पद पर नियुक्त हुये। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वह दो बार चैयरमैन भी रहे। श्री मदनबहादुर सिंह की मौत की खबर पाकर पत्रकारों सहित क्षेत्र के लोगों मे शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। श्री मदनबहादुर सिंह को उनके छोटे भाई ज्ञानबहादुर सिंह ने मुखाग्नि दी। मदनबहादुर सिंह की मौत पर  संतोष सिंह पत्रकार और उनके शिष्य पत्रकार सुरेन्द्र कुमार उर्फ शेरा वर्मा, पत्रकार साथी फहीम उल्ला, उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। श्री मदनबहादुर सिंह को उनके छोटे भाई ज्ञानबहादुर सिंह ने मुखाग्नि दी। मदनबहादुर सिंह की मौत पर  संतोष सिंह पत्रकार और उनके शिष्य पत्रकार सुरेन्द्र कुमार उर्फ शेरा वर्मा, पत्रकार साथी फहीम उल्ला खां, आबिद मिर्जा, रामू गौतम, तनिष्का सैनी, पुष्पाल सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, आनन्द अवस्थी, राकेश कुमार, रूद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा उर्फ राजा, अर्जुन कुमार,रशीद अहमद,रईस अहमद,मुदस्सिर, आर वी सिंग  सहित माल, मलिहाबाद व काकोरी क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने गहरा दुख प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *