तीन दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कल पहुंचेंगी

गुरुवार को इटावा सफारी पार्क में प्रात नौ बजे राज्यपाल आनंदी बेन लायन सफारी में जाएंगी। वे वहां पर शेरों को देखने के लिए जाएंगी। सफारी में बुधवार को दिन भर तैयारियां चलती रहीं। राज्यपाल को सफारी की खुली जीप से ले जाया जाएगा।

 

इटावा । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर बुधवार की शाम को पहुंच गईं। पुलिस लाइंस में उनका हेलीकाप्टर शाम 6:10 बजे उतरा। समय से दस मिनट पहले राज्यपाल पहुंचीं उनकी अगवानी सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने की। राज्यपाल को हेलीकाप्टर से उतरते ही गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद कार में बैठकर सीधे वह वन विभाग के विश्रामगृह पर पहुंचीं। वहां पर पांच मिनट के लिए उन्होंने सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता अन्नू, प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी से मुलाकात की। उसके बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

सफारी पार्क में कल शेरों को देखेंगी राज्यपाल: गुरुवार को इटावा सफारी पार्क में प्रात: नौ बजे राज्यपाल आनंदी बेन लायन सफारी में जाएंगी। वे वहां पर शेरों को देखने के लिए जाएंगी। सफारी में बुधवार को दिन भर तैयारियां चलती रहीं। राज्यपाल को सफारी की खुली जीप से ले जाया जाएगा। उपनिदेशक अरुण सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल इसके बाद दतावली के आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचेगी। यहां पर महिलाओं व बच्चों से संवाद करेंगी। पांच-पांच लाभार्थियों का अन्न प्रासन्न व गोदभराई कार्यक्रम भी होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि दतावली में आंगनवाड़ी किट का भी वितरण राज्यपाल करेंगी। इसके बाद वे इटावा क्लब में 20 केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का वितरण करेंगी।

दोपहर 12 बजे राज्यपाल विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आएंगी। यहां पर स्वयं सहायता समूह, लघु एवं सीमांत किसान, टीबी से पीड़ित बच्चों व प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक करेंगी। उनकी समस्याएं व विभिन्न योजनाओं के प्रोत्साहन को लेकर बात करेंगी। अपराह्न 02:50 बजे वे पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाना का निरीक्षण करेंगी। वहां पर महिला रिक्रूटों से बातचीत भी करेंगी। 03:30 बजे वे पुन: प्रेरणा हाल विकास भवन में आएंगी। यहां पर महिलाओं के साथ कानून जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगी। शाम करीब साढ़े चार बजे वे कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों से संवाद व पौधारोपण करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *