लखीमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी जिससे वैन पलट गई। हादसे में आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल हुए हैं। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
लखीमपुर, नीमगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन ट्रक से टकराने के बाद खेत में पलट गई। घटना में चार बच्चों को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भेजा है। इस हादसे की सूचना जैसे ही बच्चों के घर वालों को मिली वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घटनास्थल की ओर गए, जहां उनको बताया गया कि बच्चों को सकुशल अस्पताल भेजा गया है।
नीमगांव स्थित गंगा डीन स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने गई थी। बस में आठ दस बच्चे ही बैठ पाए थे। अन्य बच्चों को लेने बस निकली ही थी कि सुनौरा गांव पास ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन खेत में जाकर पलट गई।घटना के बाद चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। देवरी निवासी कक्षा नौ के छात्र विमल व कई अन्य बच्चे मामूली रूप से घायल हुए।
स्कूल प्रशासन व पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां इलाज के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। गंगा दीन स्कूल के प्रबंधक विश्राम लाल यादव ने बताया कि वैन पलट गई थी। वैन में मौजूद चार पांच बच्चों को मामूली चोट लगी है।घटना के बाद वैन से स्कूल गए बच्चों के परिवारीजन चिंतित दिखे। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार भी बच्चों की मदद करने घटना स्थल पर पहुंच गए। ट्रक की पहचान कर ली गई है।