कानपुर देहात में सड़क हादसा हुआ तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी डेरापुर पहुंचाया यहां पर डॉक्टर ने इंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया
कानपुर ; देहात में मंगलपुर थाना क्षेत्र के परौंख गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार दोपहर सिकंदरा के वार्ड नंबर-9 निवासी असलम (50) पुत्र सुबराती बाइक से कपासी खुर्द डेरापुर निवासी इंद्रपाल (55) के साथ डेरापुर आ रहे थे।परौंख गांव के सामने पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार वैन बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी डेरापुर पहुंचाया यहां पर डॉक्टर ने इंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया
जबकि असलम को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर असलम की मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं मंगलपुर थाने के अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद वैन चालक भाग गया है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।