बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली व्यवसथा चरमरा गई। कही तार टूटने से बिजली गुल हुई तो कही तकनीकी फाल्ट आने से समस्या बनी रही। इसके कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात बिजली की आवाजाही से परेशानी उठानी पड़ी।
लखनऊ, बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में बिजली व्यवसथा चरमरा गई। कही तार टूटने से बिजली गुल हुई तो कही तकनीकी फाल्ट आने से समस्या बनी रही। इसके कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात बिजली की आवाजाही से परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बरसात के कारण जो फाल्ट एक घंटे में ठीक होने चाहिए, उन्हें ठीक करने में घंटों लग गए। गोमती नगर के विवेक खंड तीन में रात भर बिजली की आवाजाही रही। यही हाल अलीगंज के सेक्टर एन वन में पूरी बिजली की आंख मिचौली का खेल चला। चिनहट, पुराने लखनऊ और सेस के क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।
वहीं वृंदावन योजना के सेक्टर 10 ए में घंटों बिजली संकट रहा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह तक बिजली संकट बना रहा। कई बार शिकायत करने के बाद भी कई सेक्टरों में बिजली आ गई तो कही बिजली गुल रही। वहीं उपखंड अधिकारी अंकित ने बताया कि पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली बुधवार को गई थी और गुरुवार को भी सेक्टर एक, दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, बारह वृंदावन में बिजली संकट गुरुवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा चिरैयाबाग, बरौली, एल्डिको द्वितीय में भी बिजली प्रभावित रहेगी। अभियंताओं के मुताबिक बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य इस दौरान किया जा रहा है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है।
रामनगर के घरों की निचली मंजिलों में घुसा पानी : शहर के रामनगर कालोनी में घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया है। गड्ढा युक्त सड़क पर जमा करीब तीन फीट गहरा पानी स्मार्ट सिटी की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। ऐशबाग रामनगर कॉलोनी में लोगों के घरों की निचली मंजिल पानी से लबालब है। लोग अपने घरों का सामान अनाज, कपड़े आदि चीजें ऊपरी कमरे में पहुंचा रहे हैं। रामनगर की सड़कों पर वाहनों समेत पलट रहे हैं नाला और नालियां चाक बरसात रुकने के बाद भी देर तक राहत मिलने के आसार नहीं। यहां भी बुधवार रात में बिजली की भारी कटौती जारी रही।