बुजुर्गों ने बड़ी तादाद में शिरकत की जिसमें क्षेत्र के बहुत ही सम्मानित मोहम्मद अहमद अदीब साहब के साथ- हाजी अंसार साहब मो. इदरीस साहब हाजी मेराज साहब हाजी गयासुद्दीन मौलाना नजमुद्दीन बहाल भाई उसमान भाई हाजी मुस्तकीम मौलाना मिनहाज साहब आरिफ कुरैशी शहाबुद्दीन कुरैशी कुतुबुद्दीन कुरैशी जमालुद्दीन भाई को खुद अधिकारियों ने फूलों की माला पहनाकर इस्तकबाल किया |
लख़नऊ: बिल्लौचपुरा में टुरियागंज उद्योग व्यापार मंडल एवं मानवता का संदेश संस्था द्वारा बकरीद के मद्देनजर पुलिस के साथ एक प्रमुख बैठक क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ पूर्व पार्षद स्वर्गीय मोहम्मद अहमद साहब के ऑफिस में कराई गई जिसमें बाजार खाला के एसीपी श्री विजय राज सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला श्री धनंजय सिंह एवं बिल्लौचपुरा बीट इंचार्ज श्री बलबीर सिंह जी मौजूद रहे | मीटिंग में बिल्लौचपुरा के बुजुर्गों ने बड़ी तादाद में शिरकत की जिसमें क्षेत्र के बहुत ही सम्मानित मोहम्मद अहमद अदीब साहब के साथ- हाजी अंसार साहब मो. इदरीस साहब हाजी मेराज साहब हाजी गयासुद्दीन मौलाना नजमुद्दीन बहाल भाई उसमान भाई हाजी मुस्तकीम मौलाना मिनहाज साहब आरिफ कुरैशी शहाबुद्दीन कुरैशी कुतुबुद्दीन कुरैशी जमालुद्दीन भाई को खुद अधिकारियों ने फूलों की माला पहनाकर इस्तकबाल किया | मीटिंग में स्वर्गीय मोहम्मद अहमद साहब के बेटे पूर्व पार्षद और उपाध्यक्ष रेहान अहमद टुरियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष फैसल कुरेशी साहब उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब उपाध्यक्ष खुबैब अहमद शाकरीन गुफरान फैजान अहमद शेरा भाई मो.नबील रज्जू भाई ने माला पहनाकर अधिकारियों का इस्तकबाल किया | मीटिंग में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आसिम मार्शल ने संचालन किया और व्यापारियों की तरफ से और क्षेत्र की जनता की तरफ से पुलिस अधिकारियों को पूर्णतया सहयोग देने का वादा किया |
नगर कमेटी से अमीनाबाद दवा मार्केट के प्रभारी मोहम्मद सलीम साहब नगर उपाध्यक्ष रज्जन खान साहब वरिष्ठ व्यापारी नेता रमेश शुक्ला जी व अब्दुल रशीद साहब शिवम पांडे ने भी अधिकारियों का फूलों की माला पहना कर सम्मान किया | मीटिंग में स्वागत भाषण देते हुए मोहम्मद अहमद अदीब साहब हिंदू मुस्लिम एकता एवं भाईचारा पर कई बातें अधिकारियों को बताई एवं कई अच्छे कलाम पेश किए जिस पर मीटिंग में सभी लोग तालिया बजाते हुए हर्षोल्लास के साथ वाहवाही करने लगे | अधिकारियों का त्योहार की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए मौलाना मीनहाज साहब ने अधिकारियों को क्षेत्र का पूरा सहयोग करने की बात कही एवं साथ-साथ यह भी बताया के ईद की तरह ईद उल अजहा के त्यौहार की भी कितनी प्राथमिकता है | मौलाना नजमुद्दीन साहब ने मीटिंग में अधिकारियों को नगर निगम की तरफ से सहयोग दिलाने की भी बात रखी | मीटिंग में हाजी अंसार साहब शहाबुद्दीन कुरेशी भाई आरिफ कुरेशी साहब ने भी अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी जिसका अधिकारियों ने खुले मन से स्वागत किया|
अधिकारियों ने सबकी बात होने के बाद सभी बुजुर्ग लोगों और क्षेत्र के व्यापारियों को आश्वस्त किया कि त्योहारों में मुख्य चौराहों और सड़कों पर किसी भी तरीके का व्यवधान होने नहीं दिया जाएगा जिससे कि ईद की नमाज पढ़ने जाने वालों को कोई दिक्कत ना हो एवं क्षेत्र के लोगों को हमेशा पुलिस का सहयोग मिलेगा एवं नगर निगम के अधिकारियों को भी साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया जाएगा | एसीपी बाजार खाला एवं प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग करने की अपील करी एवं अपना सहयोग देने की बात कही और एक अच्छे वातावरण के साथ तेहवार निपटने के बाद ईद में आकर आशीर्वाद देने एवं मुंह मीठा करने की बात कही एवं मीटिंग रेहान अहमद साहब ने सभी आने वालों का धन्यवाद देते हुए समाप्त करी |