अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया प्रभारी कोतवाल को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
उत्तर प्रदेश : अंबेडकर नगर ! जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है जानकारी के अनुसार मुन्ना पुत्र राम सूरत 22 वर्ष पड़ोस की लड़की से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते रविवार की देर रात शराब की नशे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा जहां उसे छत के ऊपर ले जाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी तत्पश्चात छत से उतारकर बाहर रख दिए जहां कई घंटे तक मृतक पड़ा रहा परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया तो बाहर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया , मृतक की माँ प्रभावती ने दिलीप प्रिंसेज, बंदना और साधना को नामजद आरोपी बनाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है पुलिस ने इन सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
घटनास्थल का जायजा लिया अपर पुलिस अधीक्षक ने सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया प्रभारी कोतवाल को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच पड़ताल कर दोषी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 302 के तहत दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि इसकी मौत कैसे हुई जांच उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजनों ने कहा कि मेरे पुत्र को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसमे चारों लोग शामिल थे उस समय लड़की के माता-पिता किसी निमंत्रण में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे इन लोगों द्वारा साजिश रच कर मेरे पुत्र की हत्या कर दी है