थाना समाधान दिवस एक मामले में सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया गया तो पता चला वह मौके पर मौजूद नहीं है बेल्सी चौराहे पर चाय का आनंद लेते हुए पाए गए।
आवाज –ए–लखनऊ ~ थाना मांखी (उन्नाव)- अक्टूबर माह के चतुर्थ शनिवार को थाना माखी में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया व गुणवत्ता पूर्वक त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को कड़ाई से निर्देशित किया गया थाना समाधान दिवस में कुल 7 प्रार्थना पत्र मौके पर प्राप्त हुए जिनमें से एक प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण किया गया़। 6 प्रार्थना पत्रों का निस्पक्ष कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया कि निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित का निस्तारण किया जाए थाना समाधान दिवस में राजस्व संबंधित समस्या को लेकर (सराय) मांखी से आई पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या को बताया तो उक्त थाना समाधान दिवस में संबंधित क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया गया तो पता चला वह मौके पर मौजूद नहीं है थाना समाधान दिवस उनको बुलवाया गया तो पता चला बेल्सी चौराहे पर चाय का आनंद लेते हुए पाए गए जिससे थाना क्षेत्र में अपराधों पर व अपराधियों पर अंकुश लग सके थाना समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी मांखी की जिम्मेदारियों का थाना समाधान दिवस में निर्वहन करते हुए मुख्य रूप से उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव व थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।