थाना समाधान दिवस में पहुचे डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें

राजस्व विभाग से सम्बंधित कोई मामला हो तो मय फोर्स मौके पर जाए और गुड़वत्ता के आधार पर उसको निस्तारित करे अगर मामला निस्तारित नही होता है तो उसपर विधिक कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में जो भी मामले आते है

 

थाना समाधान दिवस में कुल 26 मामले 2 का समाधान।

कुशीनगर। [ संबाददाता ]  महीने के चौथे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एस राज लिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल थाना रामकोला पर थाना समाधान दिवस में आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनका निराकरण करने हेतु राजस्व और पुलिस टीम को निर्देशित किया,साथ लंबित सभी प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु आदेशित किया। समाधन दिवस पर पहुची फरियादियों की भारी भीड़ भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस गई,पानी की कोई बेवस्था नही थी।
जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने राजस्व विभाग व पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग से सम्बंधित कोई मामला हो तो मय फोर्स मौके पर जाए और गुड़वत्ता के आधार पर उसको निस्तारित करे अगर मामला निस्तारित नही होता है तो उसपर विधिक कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में जो भी मामले आते है उसको गुड़वत्ता पूर्वक निस्तारित करवाए।

थाना समाधान दिवस में अपने समस्या के निस्तारण हेतु दूर दराज ग्रामीण अपना फरियाद डीएम और एसपी से किया लेकिन भीषण गर्मी में पानी के एक बूंद के लिए तरस गए ,भीड़ अधिक होने के चलते धूप में ही खड़े देखे गए। समाधान दिवस में कुल 26 मामले पेस हुए जिसमे से सिर्फ 2 मामले निस्तारित हुए। इस अवसर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज गोपाल शर्मा,थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय, निरीक्षक राम चन्द्र यादव,उप निरीक्षक नब्बीस अंसारी,उप निरीक्षक अनुज कुमार पटेल,उप निरीक्षक संदीप सिंह,उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह,उप निरीक्षक राजीव यादव,उप निरीक्षक गौरव राय,दीवान दिनबंदु तिवारी,कास्टेबल विजय यादव,मुकेश यादव,मनीष राय,पर पुलिस व राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्ता,संगम प्रसाद,प्रदीप गोविंद मिश्रा,सुरेश शर्मा,मुकुल बिहारी,सुरेंद्र प्रजापति लेखापाल व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *