उझानी थाने में मुंशी को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही पर एसएसपी ने कार्रवाई कर दी। इसके साथ ही मामले में प्रभारी निरीक्षक और मुंशी भी नहीं बच सके।
बदायूं : उझानी थाने में मुंशी को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही पर एसएसपी ने कार्रवाई कर दी। इसके साथ ही मामले में प्रभारी निरीक्षक और मुंशी भी नहीं बच सके। एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने यह कार्रवाई मामले में एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की हैं। गौरतलब है कि थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया था।
एसएसपी ने सौंपी थी एसपी सिटी को जांचशुक्रवार को महिला सिपाही द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के बाद मामले की जांच एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को सौंपी थी। इसके साथ ही तत्काल मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इसके बाद एसपी सिटी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी डा ओ पी सिंह को सौंप दी। जिसके बाद उन्होंने उझानी के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, एसएसआई अनूप सिंह और मुंशी गुलाब को निलंबित कर दिया।