दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों में सामने आए एक लाख से अधिक कोरोना के नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। बीते 24 घंंटों के दौरान यहां पर एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले सप्‍ताह यहां पर एक ही दिन में दो लाख से अधिक मामले सामने आए थे।

 

सिओल । दक्षिण कोरिया में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है लेकिन यहां पर अब भी हर रोज नए मामलों की संख्‍या एक लाख से ऊपर दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान पर 118504 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। सरकार द्वारा जारी ये आंकड़ा सोमवार आधीरात तक का है। इसके बाद यहां पर कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 16.47 लाख से अधिक हो गई है। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी के मुताबिक इससे पहले के सप्‍ताह में दक्षिण कोरिया में एक ही दिन में 2.10 लाख से अधिक मामले सामने आए थे।

स्‍वास्‍थय एजेंसियों का मानना है कि मार्च में ओमिक्रोन वैरिएंंट और इसके सब वैरिएंट बीए-2 की वजह से मामलों में जो उछाल देखने को मिला था उसमें अब गिरावट आ चुकी है। मार्च के मध्‍य में ये अपने चरम पर था। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में गंभीर हालत के मरीजों की संख्‍या 834 है जो पिछले दिन के मुकाबले कुछ कम है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 130 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद देश में मरने वालों की संख्‍या 21354 हो गई है। देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा फिलहाल 0.13 फीसद है।

 

कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर देश में वैक्‍सीनेशन के काम भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 44,527,909 लोगों को कोरोना रोधी टीके की दो खुराक दी जा चुकी हैं। ये आंकड़ा करीब 86.8 फीसद तक है। वहीं बूस्‍टर डोज लेने वालों की संख्‍या करीब 33,017,514 है जो यहां की कुल जनसंख्‍या की करीब 64.3 फीसद है।

आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में फरवरी में ही ओमिक्रोन की वजह से कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गई थी। यानहाप न्‍यज एजेंसी के मुताबिक कोरोना की रफ्तार को देखते हुए देश में टेस्टिंग की भी संख्‍या बढ़ाई गई है।17 मार्च को देश में 621,178 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। रविवार को यहां पर 93,001 मामले सामने आए थे वहीं पिछले मंगलवार को यहां पर 210,732 मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *