एटा ; एटा के नयागांव थाने में तैनात एक दरोगा की पत्नी ने ट्वीट कर थाने की पुलिस व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप लगाए हैं कि थानेदार और मुख्य आरक्षी उसके पति का उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे परेशान होकर पति आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। इस शिकायत पर जांच शुरू करा दी गई है।
एटा पुलिस को भी किया टैग
इधर, जब दरोगा की बात अपनी पत्नी से हुई तो यह मुद्दा भी सामने आया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने डीआईजी अलीगढ़ और एटा पुलिस को टैग कर ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मेरे पति नयागांव एटा में तैनात हैं। प्रभारी व एचएम (हैड मुंशी) द्वारा पति का उत्पीड़न किया जा रहा है। मेरे पति आत्महत्या करने की कह रहे हैं। मेरे पति को कुछ हो गया तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। इस ट्वीट के बाद अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू करा दी।
जांच के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘नयागांव के दरोगा से संबंधित एक शिकायत मिली थी। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उन्होंने ड्यूटी लेने से मना किया था। नौकरी के दौरान विभागीय दायित्वों का निर्वहन हर हाल में करना ही होगा। अन्य किसी तरह की शिकायत या परेशानी है तो सीओ अलीगंज को विस्तृत जांच की जिम्मेदारी दी गई है।’