बाराबंकी के हेतमापुर मेले में विवाद के दौरान दरोगा पहुंचे थे। उसे टेंट व्यवसायी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की पाइप से पीटा। पिटाई होने से दरोगा लहूलुहान हो गया। पुलिस ने नौ के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया
बाराबंकी ; मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर मेले में कुर्सियां टूटने को लेकर हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा को टेंट व्यावसायी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की पाइप से पीट दिया। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे। पिटाई होने से दरोगा लहूलुहान हो गया। पुलिस ने नौ के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पर पहले से दो मुकदमे हैं।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर गांव स्थित बाबा नारायण दास की समाधि पर तीन दिवसीय विशाल मेले में भारी भीड़ होती है।
मेले के तीसरे दिन बुधवार सुबह दुकान लगाने वाला सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा निवासी दुकानदार छोटेलाल वापस जा रहा था। उसने हेतमापुर गांव के टेंट व्यावसायी अनवर से किराए की कुर्सियां ली थीं। वापस करने पर दो कुर्सियां टूटी होने की बात पर दुकानदार व अनवर में विवाद होने लगा। छोटेलाल ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस चौकी पर दी।