दरोगा भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन अभ्यर्थियों के जिले में ही होगा। यह प्रक्रिया दो से तीन चरणों में हो सकती है।
दरोगा भर्ती में चयनित 9534 अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण अगले माह से शुरू होगा। जो अभ्यर्थी जिस जिले का होगा उसके चरित्र का सत्यापन व मेडिकल जांच उसी जिले में कराया जाएगा। जो अभ्यर्थी दूसरे राज्य के हैं उनका सत्यापन उनके घरों से निकटतम यूपी के जिलों में होगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
सत्यापन कार्य के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची डीजीपी मुख्यालय अभ्यर्थियों की सूची उनके जिलों को भेजेगा। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
वहीं, प्रशिक्षण निदेशालय ने भी इन अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी तेज कर दी है। प्रशिक्षण दो या तीन चरणों में कराया जा सकता है। हालांकि अभी डीजीपी मुख्यालय ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रशिक्षण निदेशालय को नहीं भेजी है। बता दें, 2021 में निकली दरोगा भर्ती में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।