दर्शकों के लिए फिर से खुलेंगे 2012 में बंद हुए चेपक स्टेडियम के तीन स्टैंड

ग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड (दर्शक दीर्घा) ‘आई, ‘जे और के’ को 2012 के बाद पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा। इन तीनों स्टैंडों को विभिन्न कारणों से 2011 विश्व कप के बाद सील कर दिया गया था, जिससे शहर को 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2019 में आईपीएल फाइनल सहित विभिन्न टूर्नामेंटों और मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था।

जस्टिन लैंगर को लेकर खबर लीक होने पर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा, जानें क्या कहा

इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12,000 दर्शकों (लगभग चार-चार हजार) की हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया वनडे मैच हालांकि अपवाद था जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने रविवार को बताया कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए नौ फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15,000 टिकट बेचे जाएंगे और ये सभी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस बीच, दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के स्वागत के लिए टीएनसीए कर्मचारियों ने ने स्टैंडों की सफाई शुरू कर दी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज पहला मैच फिलहाल दर्शकों के बिना खेला जा रहा है। रामासामी ने बताया कि मीडिया भी दूसरे टेस्ट मैच को मैदान से कवर कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *