महिला से अश्लीलता व मारपीट धमकी देने पर एक नाम दर्ज व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बी.एन.एस की धारा 74 , 352, समेत एस.सी.एसटी.की धाराओं में हसनगंज कोतवाली में मुकदमा हुआ पंजीकृत ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला के साथ गांव के ही दो लोगों ने ग़लत इरादतन छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिसकी सिकायत पीड़िता ने हसनगंज कोतवाली में दी लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत।
पिलखना गांव की रहने वाली (28) वर्षीय महिला ने हसनगंज कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार सुबह को खेत गई थी। खेत से वापस आ रही थी। तभी रास्ते में पिलखना गांव के पास गांव के ही रविशंकर उर्फ लोधे पुत्र रामकिशन व एक अन्य अज्ञात युवक ने रोक लिया और खेतों की तरफ झाड़ियों में खींच कर ले जाने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कहीं सिकायत की तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने जाच कर हसनगंज पुलिस से कार्यवाई की मांग की
सुरुवाती जांच पड़ताल में मामला सत्य पाए जाने पर क्षेत्राधिकारी हसनगंज के आदेशानुसार हसनगंज कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र ने बी.एन.एस. की धारा 74 , 352, सहित एस.सी.एसटी की धाराओं में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जानकारी करने पर बताया जांच पड़ताल की जा रही ।