एक माह पूर्व अरहर की दाल 95 से 100 रुपये के बीच थी जो एकाएक 120 रुपये किलो पहुंच गई। इसी तरह मसूर और मूंग की दाल में भी बढ़ोतरी हुई है। इस समय सभी प्रकार की दालों की कीमत बढ़ी है।
गोरखपुर, दाल की कीमतें एक माह से लगातार सुर्खियों में है। एक माह पूर्व अरहर की दाल 95 से 100 रुपये के बीच थी जो एकाएक 120 रुपये किलो पहुंच गई। इसी तरह मसूर और मूंग की दाल में भी बढ़ोतरी हुई है। इस समय सभी प्रकार की दालों की कीमत बढ़ी है।
जांच के निर्देश के बाद कारोबारियों में खलबली
इधर, दाल के बढ़ते दाम और उसकी जमाखोरी पर शासन सख्त हो गया है। दाल की कमी न हो, इसका भंडारण न हो। इसके लिए प्रशासिनक अधिकारी दाल कारोबारियों के स्टाक की जांच करेंगे। प्रमुख सचिव बीना कुमारी ने दाल के बड़े कारोबारियों को दाल के स्टाक की घोषणा करने का निर्देश दिया है।
कोराबारियों की घोषणा के बाद खाद्य एवं रसद विभाग एवं जिला प्रशासन सत्यापन एवं मूल्यों के साप्ताहिक अनुश्रवण कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। देश के कई हिस्सों में दाल की जमाखोरी का मामला सामने आने के बाद शासन ने यह कदम उठाया है। एक माह में अरहर, मसूर, मूंग एवं उरद की दालों में आठ से लेकर 20 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद दाल कारोबारियों में खलबली मच गई है। कई कारोबारियों ने सस्ता खरीदकर महंगे दामों पर दाल बेचा है।
कालाजारी पर प्रशासन की नजर
बीते दो माह से शासन-प्रशासन का सारा ध्यान कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने पर लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर बहुत से कारोबारियों ने खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ा दी है। इसमें दाल भी शामिल है। कोरोना कफ्यू से पहले अरहर की दाल 95 से 100 रुपये के बीच थी जो एकाएक 120 रुपये किलो पहुंच गई। इसी तरह मसूर और मूंग की दाल में भी बढ़ोतरी हुई, जबकि बाजार में दाल की मांग घटी थी। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद बड़े दाल कारोबारी बेचैन हैं। उन्हें प्रति दिन एक फार्मेट में फर्म का नाम, आज का स्टाक (अरहर, चना, मटर, मूंग दाल) एवं थोक मूल्य अंकित करना है।
केवल गोरखपुर में ही छह सौ करोड़ का सालाना कारोबार
गोरखपुर में दाल का छह सौ करोड़ का सालाना कारोबार है और आसपास के जिलों में दाल की आपूर्ति यहीं से होती है। महेवा स्थित नवीन गल्ला मंडी के अलावा साहबगंज, सहजनवां, गोला, बड़हलगंज, पीपीगंज, कैंपियरगंज एवं चौरीचौरा में भी दाल का बाजार है। किराना कारोबारी संदीप ने बताया कि इधर दो दिनों दाल की कीमतों में नरमी आई है। थोक में अच्छी अरहर की दाल 90 से 92 रुपये बिक रही है, फुटकर में इसका असर तीन दिन बाद देखने को मिलेगा।
दाल 25 अप्रैल 10 मई 25 मई
अरहर 100 110 20 रुपये किलो
चना 75 78 85
मसूर 76 80 84
मूंग 120 125 140
उड़द 115 125 135