राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में कमी का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 150 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.34 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी घटकर 0.24 फीसदी पर आ गई है। वहीं आज संक्रमण से 07 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 10,820 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 07 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। दिल्ली में आज 218 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,34, 229 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 64,973 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 36,236 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 28,728 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 10,46,5191 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 5,50,799 टेस्ट किए गए हैं।