दिल्ली में फिलहाल बंद रहेंगे पहली से बारहवीं तक के स्कूल, जानिये- यूपी और हरियाणा का हाल

दिल्ली सरकार की ओर से 29 दिसंबर को यह फैसला लिया गया। जिस तरह से दिल्ली में लगातार तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में भी स्कूलों के खुलने की संभावना कम ही है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने एनसीआर के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली मेट्रो को और डीटीसी बसों को 100 फीसद यात्री क्षमता के साथ चलाने का ऐलान किया है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजधानी दिल्ली में पहली से बारहवीं तक स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे।  बता दें कि कोरोना के चलते लंबे समय से बंद स्कूलों को कुछ सप्ताह पहले ही खोला गया था, लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट की हिदायत के बाद दोबारा बंद करना पड़ा। वहीं, ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे। दरअसल येलो अलर्ट की घोषणा के बाद दिल्ली में स्कूल, कालेज और कोचिंग सेंटर समेत सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से 29 दिसंबर को यह फैसला लिया गया। जिस तरह से दिल्ली में लगातार तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में भी स्कूलों के खुलने की संभावना कम ही है।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के चलते अगले आदेश तक राजधानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आगामी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को कोई जानकारी नहीं दी गई है। दिल्ली के साथ यूपी में भी जनवरी के दूसरे पखवाड़े तक सर्दियों की छुट्टी है।

यूपी में भी बंद हुए स्कूल

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के एनसीआर के शहरों में पहली से 12वीं तक स्कूल आगामी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। ऐसा शीतकालीन अवकाश के तहत है। हैरत की बात है कि दिल्ली से सटे यूूपी के गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निजी स्कूल खुले हुए हैं। बावजदू इसके कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी के गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 135 केस आए हैं।

गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई शहरों में स्कूल 12 जनवरी तक बंद

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट में इजाफा होने के चलते हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत कई शहरों में 12वीं तक स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *