दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, रूस ने अमेरिकी ड्रोन को पहुंचाया नुकसान

भारत और अमेरिका के लिए बुधवार का दिन काफी अहम रहा क्योंकि कई घटनाओं को सुर्खियों में जगह मिली। संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा। वहीं अमेरिका की बात की जाए तो अमेरिका भी मणिपुर घटना का वीडियो देखकर स्तब्ध और परेशान है और वह आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

 

वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका के लिए बुधवार का दिन काफी अहम रहा, क्योंकि कई घटनाओं को सुर्खियों में जगह मिली। यूं तो पूरे विश्व की नजर भारत और अमेरिका पर रहती ही है। ऐसे में हम आपको दोनों देशों की मुख्य खबरों से अवगत कराने वाले हैं। भारत में एक तरफ जहां मानसूनी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। वहीं, अमेरिका रूसी विमानों से परेशान है, क्योंकि बार-बार रूस सीरिया में अमेरिकी ड्रोन का रास्ता रोकता रहता है और फ्लेयर्स भी दाग रहा है।

इसके अलावा संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा। सरकार के रुख को लेकर विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया तो वहीं हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, अमेरिका की बात की जाए तो अमेरिका भी मणिपुर घटना का वीडियो देखकर स्तब्ध और परेशान है और वह आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

भारत के प्रमुख समाचार 

ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर बढ़ा स्टे

ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर स्टे बढ़ गया है। कोर्ट ने सुनवाई के ल‍िए गुरुवार को फ‍िर समय द‍िया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे मसले पर बुधवार को एक बार फिर बहस हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की कोर्ट में उपस्थित हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने कहा कि सर्वे में संपत्ति रिकॉर्ड की जाती है।

दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि हम अभी भी दक्षिण ओडिशा, पश्चिम मध्य खाड़ी के ऊपर उत्तरी आंध्र तट पर कम दबाव का सामना कर रहे हैं।

मेरठ में मणिपुर जैसी घटना

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। एक आरोपित ने पहले किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित के साथी किशोरी को नग्न अवस्था में खींचकर गन्ने के खेत से बाहर ले आए, जबकि किशोरी गिड़गिड़ा कर कपड़े पहनने देने की गुहार लगाती रही।

बिहार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर की फायरिंग

कटिहार में बुधवार को बिजली आपूर्ति बंद करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं पर पुलिस ने फायरिंग की है। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक के मौत हो गई है। इसके बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर डीएम रवि प्रकाश मौके पर पहुंच रहे हैं।

मणिपुर मुद्दे पर संसद में जमकर हुआ हंगामा

संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के द्वारा लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया है। लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने सहमति जताई है। इसे लेकर कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप भी जारी किया है।

अमेरिका के प्रमुख समाचार

रूस ने फिर अमेरिकी ड्रोन को पहुंचाया नुकसान

अमेरिका और रूस के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सीरिया में एक रूसी लड़ाकू विमान ने एक बार फिर से अमेरिकी ड्रोन का रास्ता रोकने की कोशिश की। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। हाल के दिनों में ऐसे मामले बढ़े हैं। अमेरिकी सेना ने मंगलवार को बताया कि एक रूसी लड़ाकू विमान सीरिया में अमेरिकी ड्रोन के इतने पास से गुजरा कि वह विक्षोभ के कारण हिल गया और उसे नुकसान पहुंचा है।

मणिपुर की घटना पर मोदी सरकार के समर्थन में आया अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा है कि मणिपुर में दो महिलाओं पर हमले के वीडियो से अमेरिका स्तब्ध एवं परेशान है और उनका देश न्याय दिलाने के भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है। बता दें मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें घुमाए जाने का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था, जिसकी पूरे देश में निंदा की गई।

यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजेगा अमेरिका

रूस-यूक्रेन युद्ध करीब पिछले डेढ़ साल से जारी है और यूक्रेन को अमेरिका लगातार सैन्य मदद भेज रहा है। इसी बीच, अमेरिकी विदेश विभाग ने नए सैन्य सहायता की घोषणा की है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन को 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता भेज रहा है।

भारत का डिजिटल बुनियादी ढांचा जनहित पर केंद्रित: मेटा

फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच का परिचालन करने वाली मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने बुधवार को कहा कि भारत में वृहद आधार पर प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा जनहित पर केंद्रित है और यह दूसरों के लिए एक शानदार मॉडल है।

भारत को गैर-बासमती चावल से प्रतिबंध हटाने के लिए आईएमएफ करेगा प्रोत्साहित

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि वह भारत को चावल की एक निश्चित श्रेणी के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उसका मानना है कि प्रतिबंध जारी रहने से वैश्विक मुद्रास्फीति पर असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *