दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह से ही मौसम बदल गया है। दिनभर बादल छाए रहने से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हो रही है जिस कारण सर्दी के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।
नई दिल्ली ; दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह से ही मौसम बदल गया है। दिनभर बादल छाए रहने से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हो रही है, जिस कारण सर्दी के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश देखने को मिली है। शाम के समय भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। आईएमडी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कल भी छाए रह सकते हैं बादलभारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के चलते कुछ दिन सर्दी और ठिठुरन बनी रहेगी। सोमवार 30 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छा रह सकते हैं, लेकिन 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तर आसमान साफ रहेगा।