अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर की कहानी एक वास्तविक घोटाले से प्रेरित है। देश में हुए कुल लगभग 71500 करोड़ रुपयों के बैंक घोटालों की अनगिनत खबरें पढ़ने के बाद दो दोस्त भार्गव और सिद्धांत के मन में यह विचार घर कर लेता है।
नई दिल्ली, दिवंगत निर्माता-निर्देशक राज कौशल की आखिरी वेब सीरीज अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज कर दिया है। सीरीज की कहानी बैंक फ्रॉड के इर्द-गिर्द बुनी गयी है और बेहतर जिंदगी के सपने को पूरा करने के लिए गलत रास्ता अख्तियार करने की रोचक कहानी है। 10 एपिसोड की सीरीज 3 नवम्बर को प्राइम पर रिलीज की जाएगी। अमन खान ने सीरीज का लेखन किया है।
अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर की कहानी एक वास्तविक घोटाले से प्रेरित है। देश में हुए कुल लगभग 71,500 करोड़ रुपयों के बैंक घोटालों की अनगिनत खबरें पढ़ने के बाद दो दोस्त भार्गव और सिद्धांत के मन में यह विचार घर कर लेता है। दोनों मिलकर भारत का पहला फर्जी बैंक खोलने, लोगों से उसमें पैसे जमा करवाने और फिर इन पैसों के साथ देश छोड़ कर भागने की योजना बनाते हैं और इसे अमलीजामा पहनाते हैं। क्या वे भाग पाएंगे, या पकड़े जाएंगे? एक छोटे से शहर होशियारगढ़ से शुरू होकर यह भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में तब्दील होता है।
सीरीज के आगे बढ़ने के साथ कहानी दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाती है, जिसमें गिरता स्वास्थ्य, भावनात्मक उथल-पुथल और एक सरप्राइज किडनैपिंग सहित सब कुछ है। राज कौशल की पत्नी एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी सीरीज की सह-निर्माता भी हैं। मंदिरा ने इस बारे में कहा- ”राज कौशल जी में अपने काम को लेकर दीवानगी थी। जब भी उनको कोई अच्छा आइडिया आता था, उनकी आंखो में चमक और उनके स्टेप में एक नया उत्साह आ जाता था।
अक्कड़ बक्कड़ के लेखन और निर्माण के दौरान भी उनकी आंखों में वही चमक और ऊर्जा थी। उनके विश्वास और जुनून ने ही उन्हें अपने बेहतरीन काम के लिए प्रेरित किया और शो में यही देखने को मिलता है। अपने काम को मंजिल तक पहुंचता देखने के लिए वे हमारे बीच नहीं हैं, ये बात मेरा दिल तोड़ देती है। लेकिन उनके शो को देखने और उनके आखिरी काम को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मैं प्राइम वीडियो की बेहद शुक्रगुजार हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना राज कौशल जी ने इसे बनाने में मेहनत की है।”
अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर का निर्माण रिफ्यूल प्रोडक्शंस ने किया है। राज कौशल का निधन जून में हार्ट अटैक से हो गया था। सीरीज में विक्की अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन आगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी अहम किरदारों में दिखायी देंगे।