दूसरों के मुकाबले खुद को कैसा समझते हैं पुरुष, वैज्ञानिकों ने किया अध्‍ययन, नतीजे जानकर चौंक जाएंगे आप

पुरुष दूसरों के मुकाबले खुद को कैसा समझते हैं यह एक कौतूहल पैदा करने वाला सवाल है। हालांकि वैज्ञानिकों ने इस पर एक अध्‍ययन किया है। अमेरिका में हुए इस अध्ययन के क्‍या नतीजे हैं जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

 

न्‍यूयार्क, पुरुष दूसरों के मुकाबले खुद को कैसा समझते हैं यह एक कौतूहल पैदा करने वाला सवाल है। हालांकि वैज्ञानिकों ने इस पर एक अध्‍ययन किया है। अमेरिका में हुए इस अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर (65 प्रतिशत) पुरुष दूसरों के मुकाबले खुद को स्वाभाविक रूप से स्वस्थ समझते हैं। अध्‍ययन के नतीजों के मुताबिक 33 प्रतिशत लोग तो खुद की वार्षिक स्वास्थ्य जांच कराना भी जरूरी नहीं समझते हैं।

जान पर भारी पड़ सकती है स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या की अनदेखी

ओरलैंडो हेल्थ फिजिशियन एसोसिएट्स के शोधकर्ता थामस केली के अनुसार, अधिकांश पुरुषों का अधिकांश पुरुषों की तुलना में स्वस्थ होना सांख्यिकीय रूप से असंभव है। यहां तक कि अगर आपको लगता है कि आप स्वस्थ हैं और बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, तब भी आपमें कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा हो रही होती है। उसे आप अनदेखी कर देते हैं और कई बार यह अनदेखी जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है।

ब्लड प्रेशर और कोलन कैंसर हैं खतरनाक

शोधकर्ता थामस केली ने बताया कि इन समस्‍याओं में ब्लड प्रेशर और कोलन कैंसर शामिल हैं, जिनकी अनदेखी से जान पर बन सकती है। अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने इसी साल नौ से 11 मई के बीच अमेरिका में एक सर्वे किया। इसमें 18 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के 893 लोगों को शामिल किया गया। इसमें पाया गया कि 38 प्रतिशत पुरुष अक्सर इंटरनेट मीडिया से चिकित्सकीय सलाह हासिल करते हैं।

 

खुद से ज्‍यादा पालतू पशुओं का रखते हैं ख्‍याल 

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी सलाह काफी खतरनाक हो सकती है, खासकर अगर प्रतिष्ठित चिकित्सकीय स्रोत से न हासिल की गई हो। पांच में से दो पुरुषों ने कहा कि वे खुद से ज्यादा अपने पालतू पशुओं का ध्यान रखते हैं। केली के अनुसार, ‘बजाय इसके कि अचानक दिल अथवा किसी अन्य बीमारी के कारण गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती होना पड़े, साल में एक बार जांच कराकर अपने स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त हो लेना बेहतर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *