देवरिया में सिपाही की पीट- पीटकर हत्या, कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर जौनपुर से घर आया था पुलिस का जवान

जौनपुर पुलिस लाइन में तैनात देवरिया निवासी विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद कुछ दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आए थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने जबरन घर में घुसकर लाठी-डंडे से सिपाही पर धावा बोल दिया। अचेत होने पर वहां से फरार हो गए।

 

देवरिया । छुट्टी पर घर आए जौनपुर में तैनात सिपाही की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक स्वजन की तरफ से तहरीर नहीं दी गई थी।

 

क्षेत्र के आदर्शनगर पिंडी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद पुत्र प्रीतम गोंड जौनपुर में पुलिस लाइन में तैनात थे। कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी लेकर गांव आए थे। सिपाही विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद शाम को सामान लेने पिंडी बाजार गए थे। कुछ देर बाद वह घर लौट आए। स्वजन का आरोप है कि करीब 7.30 बजे गांव के करीब सात से आठ की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए और सिपाही पर हमला बोल दिया। पिटाई से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर भाग निकले।

चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका

स्वजन व आसपास के लोगों ने सीएचसी लार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही के भाई बिरजू गोंड ग्राम प्रधान का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। इसको लेकर दूसरा खेमा रंजिश मानता था। उधर, हत्या की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, सिपाही विश्वजीत उर्फ राजू प्रसाद ने पुलिस में भर्ती होने के बाद बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। वह कुछ दिन तक एसटीएफ में भी तैनात थे। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है।

क्या कहते हैं अधिकारीएसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि पिटाई से सिपाही की मौत की सूचना मिली है लेकिन शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वह जौनपुर पुलिस लाइन में तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *