देश में कोविड-19 के उपचारत मरीज घटकर 1.63 लाख रह गए हैं जो अबतक सामने आये इस महामारी के कुल मामले का बस 1.52 फीसद है। साथ ही मंगलवार सुबह तक देश में 39.50 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के नये मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले साल 10 सितंबर को कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नये मामले सामने आए थे और इस मंगलवार को पिछले आठ महीने में सबसे कम 8635 नए मामले सामने आए।
मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के रोजाना औसत नए मामलों में भी पिछले पांच सप्ताह से गिरावट आ रही है । तीस दिसंबर और पांच जनवरी के बीच यह 18934 था जो 27 जनवरी और दो फरवरी के बीच घटकर 12772 रह गया है। सरकार के अनुसार एक अन्य अहम बात यह हुई है कि देश में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 100 से कम मरीजों की जान गयी जो साढ़े आठ महीने में सबसे कम है।
मंगलवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 94 मरीजों की जान गयी। उनमें 65.96 फीसद मौत पांच राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में हुईं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सर्वाधिक 27 मरीजों की जान गयी जबकि केरल में इस बीमारी से 17 और तमिलनाडु में सात लोगों ने जान गंवायीं। सोलह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाररत मरीज घटकर 163353 रह गए है जो अबतक के कुल संक्रमितों का बस 1.52 फीसदी हैं। अबतक कोविड-19 के 10448406 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मंगलवार सुबह तक देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कुल 3950156 लेागों को टीका लगाया गया। जिन व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है, उनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सरकार के मुताबिक मंगलवार को 13423 मरीज ठीक हुए जिनमें 85.09 फीसद दस राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5215 मरीज स्वस्थ हुए जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इस दौरान क्रमश: 3289 एवं 520 मरीज संक्रमणमुक्त हुए।
मंत्रालय का कहना है कि नये मरीजों में 80.10 फीसद छह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। उनमें केरल के सर्वाधिक 3459 , महाराष्ट्र के 1948 और तमिलनाडु के 502 हैं। केंद्र सरकार ने इस संबंध में उच्च स्तरीय दल केरल एवं महाराष्ट्र भेजे हैं।