देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 1.65 लाख मामले, डेढ़ महीने बाद आए सबसे कम केस,

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात तेजी से सुधर रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1.65 लाख केस आए हैं जो 12 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले हैं। कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। रिकवरी रेट बढ़ रहा।

 

नई दिल्ली,  देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देश में करीब डेढ़ महीने बाद कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले 1.65 लाख के पास पहुंचे हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी भी आ रही है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं। यह 12 अप्रैल के बाद देश में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3.460 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना के नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना से  2,76,309 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर भारत में अब तक कुल 2,54,54,320 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इससे भारत की रिकवरी दर बढ़कर 91.25% हो गई है। कोरोना रिकवरी के अलावा सक्रिय केस में भी गिरावट देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,14,216 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 21,14,508 एक्टिव केस हैं। एक्टिव दर घटकर 7.58% हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 2,78,94,800 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक 3,25,972 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

शनिवार को 20 लाख से ज्यादा टेस्ट 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 20,63,839 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 34,31,83,748 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

21 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21,20,66,614 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 30,35,749 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *