कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश में 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया ने दी है।
नई दिल्ली, देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर भी कम होती दिखाई दे रही है। इस बीच, 15 से 18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया ने दी है।
इसके साथ ही राज्यसभा में मनसुख मंडाविया ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में अब तक लगभग 67 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। देश में टीकाकरण अभियान तेजी से लागू किया जा रहा है। भविष्य का निर्णय (15 वर्ष से कम आयु वालों को टीकाकरण करने के लिए) विशेषज्ञ के आधार पर लिया जाएगा।
विशेषज्ञों की सलाह पर 15 से कम आयु के बच्चों को वैक्सीन दिए जाने पर होगा निर्णय
15 साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए स्कूलों को फिर से खोलने के साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार एक विशेषज्ञ समूह के सुझावों के आधार पर इस समूह का टीकाकरण करने का निर्णय लेगी।
प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है कि किस आयु वर्ग को पहले कोरोना वैक्सीन दी जाए और उसके अनुसार ही अभी 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण चल रहा है।
सदन में स्वास्थ्य मंत्री भाजपा सदस्य सैयद जफर इस्लाम के एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि स्कूलों के फिर से खुलने और 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोरोन के ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के पर भी टीकाकरण नहीं किया जा रहा है।