दो कारों में भिड़ंत के बाद पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में बवाल, प्रसारित हुआ वीडियो- एफआईआर

विभूति खंड के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में रोड रेज के कार को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार की रात में दोनों कारों की आपस में भिड़ंत हुई थीं।

 

लखनऊ,  लखनऊ के विभूतिखंड में विजयीपुर अंडरपास के पास सोमवार रात ब्रीजा और एक अन्य कार में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ब्रीजा क्षतिग्रस्त हो गई। कार का पीछा करते हुए ब्रीजा सवार पार्श्वनाथ अपार्टमेंट पहुंचे जहां, दोनों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ हुई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस बोलीइंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक रात ब्रीजा कार सवार मो. सैफ, आयुष, कृष्ण और अकरम कार से खाना खाने अयोध्या रोड स्थित ढाबे पर जा रहे थे। इस बीच विजयीपुर अंडरपास के पास पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में रहने वाले अंशू यादव की कार और ब्रीजा में टक्कर हो गई। अंशू कार लेकर अपार्टमेंट परिसर में चले गए। ब्रीजा सवार भी पीछा करते हुए पहुंचे और मारपीट हुई।

तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट सवार को मारी टक्कर, मौतऑफिस से घर जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। युवक बुलेट से घर जा रहा था। निरालानगर होटल के पास रविवार दोपहर हादसा हुआ, जिसमें युवक की मौत हो गई। भरतनगर सीतापुर रोड निवासी नितिन चौहान मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित प्रिंटिंग वर्ल्ड कंपनी में काम करते थे। नितिन की पत्नी रीना देवी के मुताबिक, नौ फरवरी से उनके पति आफिस में काम कर रहे थे। 12 फरवरी को उनकी पति से फोन पर बात हुई थी। तब नितिन ने कहा था कि वह काम निपटा चुके हैं और घर आ रहे हैं।

 

रीना को सूचना मिली कि निरालानगर में दुर्घटना हो गई है। उनके पति घायल हो गए हैं। उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। रीना ट्रामा सेंटर पहुंचीं तो उनके पति की मौत हो चुकी थी। छानबीन के बाद रीना ने गाड़ी नंबर के आधार पर एफआइआर दर्ज कराई है। रीना ने पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं को उजागर कर वास्तविकता उजागर करे। घटना के समय नितिन ने हेलमेट भी पहना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *