जीजा और साली के प्यार की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई साली जिसकी शादी हो चुकी है, दो बच्चे और पति भी है, वो जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी पुलिस के लाख समझाने पर भी वो नहीं मानी
मथुरा ; थाना नौहझील क्षेत्र में दो सगी बहनों का एक युवक से शादी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया यहां एक ईंट भट्ठे पर साली अपने ही जीजा के साथ अपने पति को छोड़कर रह रही थी। साथ रह रहे युवक और युवती से घर छोड़ मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे अचानक युवती के भाई को इनकी जानकारी मिल गई और वह ईंट भट्ठे पर आ गया और जमकर हंगामा किया मामला झगड़े तक पहुंच गया झगड़े की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर मामले की जांच की जांच में सारा मामला खुल गया पुलिस तीनों लोगों को थाने ले आई मिली जानकारी के अनुसार करनाल निवासी युवती सीमा की शादी 12 वर्ष पूर्व नौहझील थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर बसाऊ निवासी युवक विशाल के साथ हुई थी। दंपति के दो बच्चे भी हैं। वहीं सीमा की छोटी बहन प्रीति की शादी 5 वर्ष पूर्व करनाल के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी।
प्रीति भी दो बच्चों की मां चार माह पूर्व साली प्रीति और जीजा विशाल में प्यार हो गया प्यार इतना परवान चढ़ा कि और दोनों ही अपने परिवार को छोड़ कर ईंट भट्ठे पर छुपकर रहने लगे इसके बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन की अचानक जानकारी मिलने पर सीमा और प्रति के भाई ने ईंट भट्ठे पर दोनों को ढूंढ निकाला। यहां जीजा-साले में जमकर गाली-गलौज व मारपीट हुई भट्टा मुनीम द्वारा झगड़े की सूचना इलाका पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस तीनों को थाना ले आयी इसके बाद थाने में साली ने जमकर हंगामा मचाया बहन यानी युवक की पत्नी सीमा भी वहां आ गई और खूब बवाल हुआ पुलिस के लाख समझाने के बाद भी जीजा-साली दोनों एक दूसरे से शादी करने और साथ रहने की जिद अड़े थे। युवक की पत्नी ने अपनी बहन से कहा कि अगर तू मेरे पति से शादी करेगी,तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी साली को पुलिस और परिवार वालों ने खूब समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। शादीशुदा बहन के विरोध करने के बाद भी वह जीजा के साथ रहने पर अड़ी थी।नौहझील थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक विशाल और साली प्रीति के साथ प्रीति के भाई से बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई जीजा साले में झगड़ा होने पर दोनों का शांति भंग में चालान कर आवश्यक कार्रवाई की है।