कानपुर न्यायालय से सीआरपीसी के 83 के आदेश है जारी परंतु जूही थाना प्रभारी नहीं कर रहे है महिला की गिरफ्तारी।
आवाज–ए–लखनऊ ~ उन्नाव शुक्लागंज मनोहर नगर कोतवाली गंगाघाट जनपद उन्नाव की रहने वाली अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी का जिसने उत्तर प्रदेश की पुलिस को बना रखा है अपने हाथ की कठपुतली जैसे चाहो घुमाओ जैसे चाहो नचाओ शासन प्रशासन को भी अपने आगे कुछ नहीं समझती सबको रखती है ताक पर कानपुर न्यायालय से 83 सीआरपीसी के आदेश जारी होने पर भी गिरफ्तारी नहीं की जा रही कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव प्रभारी को भी भेजे गए आदेश जूही थाना प्रभारी कानपुर नगर को भी 83 सीआरपीसी के आदेश भेजे गए, परंतु अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी के आगे दोनों जनपद की पुलिस लाचार दिख रही हैं
गिरफ्तार करने में आखिर क्या है मामला मामला मोटी रकम लेने का है महिला को छोड़ देने का है आखिर क्यों नहीं हो रही अभ्यस्त अपराधी महिला की गिरफ्तारी जिसके कई जनपद में संगीन धाराओं में मुकदमे है पंजीकृत सन 2016 से सन 2022 तक कई अपराधिक घटना को दे चुकी है अंजाम क्यों नहीं दोनों जनपदों के आला अधिकारी दोनों जनपदों का कार्यभार संभाले अपने हाथों में लिए हुए इस मामले में आखिर क्यों संज्ञान नहीं लिया जा रहा है महिला द्वारा अपराध किए जाने के अंजाम को क्या रोका नहीं जाएगा अपराधिक कार्य महिला को किए जाने पर क्या इसी तरह से बढ़ावा दिया जाएगा।