धोखे से लोगों के बदल लेते थे एटीएम कार्ड, सीतापुर पुलिस ने पकड़े गाजियाबाद के दो ऐसे शातिर; 68 एटीएम कार्ड भी बरामद

सीतापुर पुलिस के अनुसार अभियुक्त एटीएम से रुपये निकालने के लिए आने वाले खाताधारकों का एटीएम बदलकर उनके खाते से रुपये पार कर देने के मामलों में संलिप्त रहे हैं। अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

 

सीतापुर, लोगों के एटीएम कार्ड बदलक उनके बैंक खाते से रुपये पार करने वाले गाजियाबाद के दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 20-20 हजार के इनामी अभियुक्तों के पास से 68 एटीएम बरामद किए गए। चौपहिया वाहन व एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई। अभियुक्तों को स्वाट, सर्विलांस व कोतवाली शहर पुलिस ने दबोचा है।

सीतापुर जिले की मंडी चौकी प्रभारी पूजा यादव, एसआइ दिनेश तिवारी व प्रभारी स्वाट सतेंद्र विक्रम सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजय कुमार रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने नवीन गल्ला मंडी के पास से गाजियाबाद के रहने वाले ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी व अमित कुमार को दबोचा। अभियुक्त एटीएम से रुपये निकालने के लिए आने वाले खाताधारकों का एटीएम बदलकर उनके खाते से रुपये पार कर देने के मामलों में संलिप्त रहे हैं। अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

सीओ सिटी पियूष सिंह ने बताया कि अंतर राज्यीय साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों को दबोचा गया है। दबोचे गए अभियुक्तों के पास से एक कार, एक नंबर प्लेट व 68 एटीएम बरामद हुए हैं। अभियुक्त गाजियाबाद के निवासी। यह दोनों किसी एटीएम के पास खड़े होकर खाताधारकों का एटीएम बदल लेते और दूसरे एटीएम में जाकर रुपये निकाल लेते थे। अभियुक्तों पर शहर कोतवाली में पहले से केस दर्ज है।

लगेगा गैंगस्टर, जब्त की जाएगी संपत्ति : सीओ सिटी ने बताया कि दबोचे गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इन पर उत्तराखंड के देहरादून, गाजियाबाद व शहर कोतवाली में केस दर्ज हैं। अभियुक्तों पर जल्द ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी। शातिरों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

अभियुक्तों को दबोचने में शामिल पुलिस टीम : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गाजियाबाद के इनामी शातिरों को दबोचने में कोतवाली के एसआइ दिनेश तिवारी, पूजा यादव के अलावा आरक्षी अजय कुमार व प्रशांत शेखर शामिल रहे। स्वाट, सर्विलांस प्रभारी के साथ मुख्य आरक्षी राहुल भदौरिया, आरक्षी रवि वर्मा, अनुराग पांडेय, राहुल कुमार, आनंद कुमार, भूपेंद्र राणा, रोहित तोमर, चालक सुमित राघव व सोहनपाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *