बहुजन क्रांति संघ के अध्यक्ष ने बच्चों को मेडल , स्मृति चिन्ह देकर छात्र छात्राओं का बढ़ाया हौसला शिक्षित और संगठित होने की दी राय – डॉक्टर मोहन लाल पासी।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – विकास खण्ड हसनगंज क्षेत्र के धौरा के पीकेपीएस एकेडमी में वार्सिकोत्सव एवं मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे महाराजा लाखन पासी स्वाभिमान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा मोहन लाल पासी ने मेधावी बच्चों को मेडल,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। तथा अभिवावकों से कहा कि एक रोटी भले कम खाएं लेकिन बच्चो को अच्छी शिक्षा जरूर दिलाए।
शिक्षा एक मात्र वो चाभी है जिससे हर समस्या का ताला खुलता है और हर बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है। शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है और परिवार का मान सम्मान बढ़ता है। उन्होंने नशे से दूर रहने का अभिवावकों को संकल्प दिलाया।
बच्चों ने देश भक्ति,पर्यावरण बचाने,जल संरक्षण के संदेश देते कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रबंधक रंजीत रावत,अंजू सिंह,अन्नू शर्मा,सर्वेश रावत,जूही द्विवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे।