नए वैरिएंट को लेकर बढ़ाई जाएगी कोरोना जांच, जानें क्या हैं लक्षण; कितना है खतरनाक

 देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट का केस मिलने के बाद नोएडा में लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। अब नए वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना की जांच बढ़ाई जाएगी।

 

नोएडा । देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट का केस मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर से कोरोना संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। सीएमओ ने इस संबंध में सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। पूर्व में दूसरे राज्यों में कोरोना के नए मामले आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में मामले बढ़े।

सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमण फिर से न फैले, इसके लिए सतर्कता रखनी होगी। बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रैपिड के साथ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नए वैरिएंट से प्रभावित राज्यों से आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच के निर्देश दिए हैं।

टीकाकरण अभियान से छूटे बच्चों के साथ बुजुर्गो को पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगाने के निर्देश हैं। मालूम हो कि जनवरी-फरवरी में प्रतिदिन साढ़े तीन हजार से अधिक संदिग्धों की जांच हो रही थी, लेकिन मार्च में संक्रमण घटने के बाद प्रतिदिन होने वाले जांच एक हजार से कम हो गई है। वहीं टीकाकरण का दायरा भी 10 हजार से घटकर 2,500 तक पर सीमित हो गया है।

नए वैरिएंट के लक्षण

घबराहट, बुखार, हाईपोक्सिया, नींद या बेहोशी में बोलना, त्वचा पर रेशेज आना, ज्यादा छींक आना, बुखार आदि।

कोरोना का XE वेरिएंट

कोरोना का XE वेरिएंट ओमिक्रान का ही सब-वेरिएंट है। हालांकि चिंता की बात यह है कि एक्सई वैरिएंट ओमिक्रोन की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। बता दें कि अभी तक ओमिक्रान के दो रूप BA1, BA2 सामने आ चुके हैं। यह नया एक्सई वेरिएंट इन्हीं दोनों वेरिएंट से मिलकर बना बताया जा रहा है। कोरोना के इस वेरिएंट पर अभी विशेषज्ञ स्टडी कर रहे हैं।

कोरोना के तीन नए मरीज मिले

जिले में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं तीन मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इससे कोरोना के सक्रिय 54 हैं। अबतक 98,700 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 98,146 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 490 संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हुई है। अबतक 20 लाख 23 हजार 363 की संदिग्धों जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 500 से अधिक संक्रमित की जांच की गई है। जांच के मुकाबले संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम रही। वर्तमान में एक मरीज नोएडा कोविड अस्पताल में भर्ती है। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सावधानी बरतें।

 

सरकारी केंद्रों पर दो हजार लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में सोमवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दो हजार लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। इनमें 12 से 14 की आयु के 110 बच्चों को पहली, 15 से 17 की आयु के 76 किशोरों को पहली, 171 को दूसरी डोज लगी। वहीं 18 से 59 की आयु के 214 लोगों को पहली वहीं 970 लोगों को दूसरी डोज लगी। जबकि 60 पार आयु के 44 बुजुर्गों को पहली व 44 बुजुर्गों को दूसरी डोज लगी। 370 लोगों को सतर्कता डोज लगी। वहीं 40 अन्य लोगों को भी सतर्कता डोज लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *