नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार की शाम जगत जननी सन्तोषी माता मंदिर में माता रानी के भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

34 वर्षों से संतोषी माता मंदिर में मेला लगता है समस्त ग्रामवासी , क्षेत्रवासी माता के दर्शन करते हैं व बड़े ही हर्षोउल्लास से नवरात्र के पावन दिनों को त्यौहार के रूप में मनाते हैं

 

आवाज –ए–लखनऊ    (संवाददाता – महेन्द्र कुमार)

उन्नाव  हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी में नवरात्रों के शुभ अवसर पर ग्राम चिरियारी में लगभग निरंतर 34 वर्षों से संतोषी माता मंदिर में मेला लगता है समस्त ग्रामवासी , क्षेत्रवासी माता के दर्शन करते हैं व बड़े ही हर्षोउल्लास से नवरात्र के पावन दिनों को त्यौहार के रूप में मनाते हैं बृहस्पतिवार की शाम जगत जननी मां संतोषी माता मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब बताते चलें कि मेले में ही दंगल का भी आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज के पहलवान बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं व माता संतोषी के दर्शन करते हैं और प्रसाद ग्रहण करके दंगल का आनंद लेते हैं ।
जो कि नवरात्र व मेले के अवसर पर  “विधानसभा प्रत्याशी सेवक लाल रावत ,आंचल वर्मा के पति एस.के. वर्मा व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपक यादव”   ने जगत जननी मां संतोषी माता के दर्शन किया व प्रसाद ग्रहण किया और दूरदराज से आए हुए हैं पहलवानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए दंगल में मेला कमेटी को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग किया जिससे मेला कमेटी के लोगों को काफी सहयोग मिला जिसमें एक कुश्ती आंचल वर्मा के पति एस.के. वर्मा की ओर से कराई गई व एक कुश्ती सेवक लाल रावत और दीपक यादव की ओर से “मोहित पहलवान साइंस सेंटर व डिंपी पहलवान रफीगढी”  से कराई गई।
दंगल में उपस्थित सभी छोटे बड़े पहलवान बड़ी सावधानी से प्रेम पूर्वक दंगल का आनंद लिया
दंगल का विजेता डिम्पी पहलवान रफीगढी को घोषित किया गया जो सेवक लाल के द्वारा पुरस्कार व साफा देकर सम्मानित किया गया मौके पर कार्यक्रम के संचालक रामविनोद रावत , मेला संयोजक संतोष रावत , प्रमोद सिंह , राजू रावत , प्रभात , अशोक सिंह , संतराम यादव , सुधीर रावत , सुधीर चौधरी बीबीपुर, सर्वेश कोटेदार बीबीपुर, जय गोविंद कुमार बीबीपुर , श्री कृष्ण , संतोष कुमार ,पंकज रावत , अभय कुमार , संदीप , कुमार , गुड्डू रावत , गोविन्द रावत आदि समस्त मेला कमेटी के सदस्यगण रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *