वैन चालक पर हसनगंज कोतवाली में 281,106(1) की धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत मृतक सरवन कुमार था रेलवे कर्मचारी, जांच में जुटी क्षेत्रीय पुलिस।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नईसराय मोहान अजगैन मार्ग पर बीते शुक्रवार रात्रि लगभग 8 बजे अंधाधुंध नसें में होने के कारण वैन चालक ने रेलवे कर्मचारी पर वैन चढ़ाकर ले ली जान ।
नईसराय निवासी अर्जुन पुत्र स्व० सरवन कुमार ने हसनगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वैन चालक अजय पुत्र भारत निवासी लखनापुर थाना अजगैन नशे की हालत मे गाड़ी चला रहा था मिली जानकारी के अनुसार वैन में चार लोग सवार थे जो आपस में झगडा कर रहे थे सोर-सराबा सुनकर मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने आपस में झगडा न करने व आराम से गाड़ी चलाने की राय दी। जिसको लेकर वैन चालक उन लोगों से झगड़ने लगा। वहीं से कुछ दूरी पर रह रहे सरवन कुमार रेलवे कर्मचारी सड़क पार करके होली मिलन समारोह में जा रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर सरवन कुमार पर चढ़ाते हुए भांग निकाला ।
गाड़ी में चार लोग सवार थे जो तीन लोगों को मौके पर छोड भागा जिसका गाड़ी का नम्बर UP32HQ6815 रेलवे कर्मचारी की मौके पर हुई मौत जिसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तब रोते-पीटते घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक का शव ग्राम नईसराय पहुंचा। हमारे संवाददाता के जानकारी करने पर हसनगंज कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया मामला संज्ञान में है वैन चालक के विरुद्ध 281,106(1) की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।