सात जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नाबालिगों के स्कूटी, बाइक, कार या अन्य वाहन चलाने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वाहन मालिक के खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना या तीन साल की जेल के साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए निरस्त किया जाएगा।
लखनऊ। नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए आरटीओ प्रवर्तन की ओर से गुरुवार को चेकिंग अभियान शुरू कराया गया, जो सात जनवरी तक चलेगा। पहले दिन शहर में विभिन्न स्कूलों के बाहर और चौराहों के आसपास चेकिंग की गई। इस दौरान कम नाबालिग ही स्कूटी, बाइक और ई रिक्शा चलाते मिले। जो पकड़े भी गए, उनके अभिभावकों को फोन कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि चेकिंग अभियान के दूसरे दिन नाबालिगों के वाहन चलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें सिर्फ हिदायत नहीं दी जाएगी। सात जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नाबालिगों के स्कूटी, बाइक, कार या अन्य वाहन चलाने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वाहन मालिक के खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना या तीन साल की जेल के साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए निरस्त किया जाएगा।