नासिर हुसैन ने टीम इंडिया दी सलाह- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज को टीम में करें शामिल,

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को बुलाना चाहिए।

 

नई दिल्ली, टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर एक शानदार तेज गेंदबाजी अटैक यूनिट के साथ गई है, लेकिन इस दौरे पर खेले गए आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट में इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला को रिजर्व गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया ने मैदान पर अपने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को मैदान पर उतारा था, लेकिन उससे कुछ खास हुआ नहीं। इस कांबिनेशन के साथ भारतीय टीम को हार मिली थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को बुलाना चाहिए। आपको बता दें कि, भुवी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी और वो अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। नासिर के मुताबिक टीम इंडिया की तरफ से शमी को छोड़कर अन्य कोई तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने में कामयाब नहीं हो पाया था और भुवी का टीम के साथ जुड़ना काफी हितकर होगा।

नासिर हुसैन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के तीसरे दिन कमेंट्री करते हुए साउथैंप्टन में कहा था कि, भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि उनके साथ इंजरी की परेशानी है ऐसे में अगर वो भारत के लिए दो या तीन टेस्ट भी खेल लेते हैं तो भारत को इससे काफी फायदा होगा। इंग्लैंड का कंडीशन उन्हें काफी सूट करेगा और हमने फाइनल में देखा कि टीम इंडिया को एक स्विंग बॉलर की कमी कितनी खली। आपको बता दें कि भुवी का इंग्लैंड में काफीअच्छी रिकॉर्ड है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच टेस्ट में कुल 19 विकेट लिए हैं जिसमें दो बार फाइल विकेट हॉल भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *