निर्विरोध चुनी गई स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कोटेदार।

निर्विरोध चुनी गई स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कोटेदार।

सफीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवगांव में संचालित दुर्गा माता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को खुली बैठक में उचित दर विक्रेता राशन दुकान का जनता ने निर्विरोध दुकानदार चुन कर अपना कोटेदार चुना।

आवाज़ –ए– लखनऊ  ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार 
सफीपुर उन्नाव – आखिरकार तारीख पर तारीख से निजात मिल ही गई ग्राम वासियों को पूर्व के दुकानदार के पास से राशन दुकान करीब आठ माह से बर्खास्त चल रही थी नए दुकानदार का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में होना था कई बार बैठक में कोई ना कोई रोड़ा उत्पन्न हो जाता था l निर्धारित तिथि के अनुसार आज उचित दर राशन दुकान का चयन हो ही गया l
सफीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवगांव में संचालित दुर्गा माता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को खुली बैठक में उचित दर विक्रेता राशन दुकान का जनता ने निर्विरोध दुकानदार चुन कर अपना कोटेदार चुन लिया l
स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड़िया गौतम पत्नी पंकज गौतम को ग्राम प्रधान शालिनी गौड़ ए.डी.ओ पंचायत राजीव कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष मिश्रा व एन.आर.एल.एम. विभाग से राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्राम वासियों ने अधिकारियों के सामने गुड़िया को उचित दर राशन दुकान का निर्विरोध दुकानदार चुना l अधिवक्क्ता अभिनव गौड़,यतेंद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *