एक दिवसीय वृद्धा/विधवा पेंशन कैम्प में फार्म भरवाकर किसानो के खिले चेहरे ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत मटरिया में ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार गौतम द्वारा वृद्धावस्था पेंशन कैम्प लगवाया गया जिसमे एडीओ समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, व ग्राम सचिव मोहित कुमार,पंचायत सहायक सुभम कुमार रहे मौजूद जिसमे सैकड़ो लोगो ने अपना पेंशन फॉर्म भरवाया।
मटरिया प्रधान अभिषेक कुमार ने अपनी ग्राम पंचायत की समस्याओं को देखते हुए वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन लाभ के लिए बार-बार अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे आम जनमानस की दुर्दशा देख ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी कार्यालय पर वृद्धा/विधवा पेंशन कैंप का किया आयोजन जिनकी अभी तक पेंशन भरी नहीं गई थी व त्रुटि होने के कारण पेंशन नहीं आ रही थी मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कराया गया निस्तारण वृद्ध आम जनमानस के चेहरे पर दिखाई दी खुशी की लहर मौके पर अभिषेक प्रधान मटरिया व पंचायत सहायक शुभम वर्मा, संतोष वर्मा , सुनील कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार, करन गौतम, सुरेश कुमार, रचित गौतम महेंद्र कुमार सहित हजारों ग्रामीण रहे मौजूद।