नीरज चोपड़ा के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड जीतकर इतिहास के पन्‍नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में चोपड़ा को जर्मन सुपरस्‍टार जोहानस वेटर से कड़ी चुनौती मिली थी। पूर्व वर्ल्‍ड चैंपियन लगातार 90 मीटर की दूरी पर भाला फेंक रहे थे। चोपड़ा ने हिम्‍मत नहीं गंवाई और ओलंपिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

 

लखनऊ, डिजिटल डेस्क। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। उनकी इस कामयाबी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।

एक्स हैंडल से संदेश देते हुए सीएम ने लिखा है बधाई हो, नीरज_चोपड़ा। WorldAthleticsChampionships में आपके अभूतपूर्व 88.17-मीटर थ्रो के कारण, आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। आपकी उपलब्धियां पूरे देश की भावना को ऊपर उठाती हैं। प्रत्येक भारतीय गर्व और प्रेरणा से सातवें आसमान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *