नीलांचल एक्सप्रेस में विंंडो सीट पर बैठे एक यात्री की गर्दन में अचानक लाेहे का राड घुसने से कोच में हड़कंप मच गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन की रफ्तार तेज थी। जिससे अभी तक घटनास्थल का पता नहीं चल सका है।
अलीगढ़, दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री की सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के बीच लोहे की सरिया गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन में खलबली मच गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया।
यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान लोहे का सरिया ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी।
घटना के बाद रेलवे ने किसी भी निर्माण कार्य की वजह से हादसे से इनकार किया है। वहीं, अधिकारी घटनास्थल का पता लगाने में जुटे हैं। ट्रेन की रफ्तार अधिक होने की वजह से अभी तक घटनास्थल का पता नहीं चला है। सीपीआरओ एनसीआर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की संयुक्त जांच कर रही है।