नेशनल असेंबली की कार्यवाही के साथ इमरान खान की उलटी गिनती भी शुरू, इस्‍लामाबाद में लगी धारा 144

इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है। इसके लिए पीएम इमरान खान ने अपने सभी समर्थित सांसदों को नेशनल असेंबली में वोटिंग के दौरान मौजूद रहने को कहा है।

 

इस्‍लामाबाद । इमरान खान के राजनीतिक करियर के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज वो नेशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर होने वाली वोटिंग का सामना करेंगे। असेंबली की कार्यवाही सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इमरान खान ने अपने सभी सांसदों, और सरकार समर्थित सांसदों को वोटिंग के दौरान नेशनल असेंबली में मौजूद रहने को कहा है। इसके बावजूद काफी हद तक ये तय माना जा रहा है कि इमरान अपनी कुर्सी को नहीं बचा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले बेनेजीर भुट्टो और शौकत अजीज भी इस तरह के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना कर चुके हैं।

इस्‍लामाबाद में धारा 144 लागू 

इमरान खान ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के परिणाम को जानते हुए ही आज इस्‍लामाबाद में अपने समर्थकों को जुटने की अपील की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आज इस्‍लामाबाद में उनके समर्थन में एक लाख के करीब लोग जुटेंगे। ये अपनी मर्जी से यहां पर इमरान के समर्थन में आएंगे। इमरान खान ने देश के युवाओं से अपील की है कि वो विपक्ष की साजिश का हिस्‍सा न बनें और उनके हाथ मजबूत करें। इसको देखते हुए प्रशासन ने इस्‍लामाबाद में धारा 144 लगा दी है।

jagran

सरकार ने पंजाब के गवर्नर को हटाया

पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री ने बताया है कि केंद्र ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्‍मद सरवार को उनकी विवादित पोस्‍ट के बाद हटा दिया गया है। इससे पहले पंजाब के सीएम उस्‍मान बजदर ने अपना इस्‍तीफा दे दिया था। आज पाकिस्‍तान के पंजाब में नए सीएम को लेकर चर्चा होनी है। इसके बाद नए सीएम का एलान किया जाएगा।

 

इमरान खान ने किया ट्वीट

इमरान खान ने एक ट्वीट कर कहा है कि कर्बला में हुसैन साहब ने अपने परिवार को कुर्बान कर सच और झूठ का फर्क समझाया था। आज सच और झूठ के बीच की वही लड़ाई हम भी लड़ रहे हैं

कुर्सी जाने की बड़ी वजह

इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि वो अपनी ही पार्टी के करीब 50 सदस्‍यों का समर्थन खो चुके हैं। इसके अलावा एमक्‍यूएम-पी ने पीपीपी से डील कर ली है। इस पार्टी ने पहले इमरान सरकार को अपना समर्थन द‍िया हुआ था। वहीं बलूचिस्‍तान आवामी पार्टी भी इमरान खान की पार्टी से समर्थन वापस ले चुकी है। बीएपी ने नेशनल असेंबली के स्‍पीकर से अपने सदस्‍यों के लिए विपक्ष में बैठने की जगह तक मांगी है। वहीं इमरान खान देश की सेना जो सरकार में अहम भूमिका निभाती है और जिसके इशारे पर ही कोई पद पर बैठता है, का समर्थन पूरी तरह से खो चुकी है।

इमरान का आरोप- सरकार गिराने की विदेशी साजिश 

इमरान खान ने सरकार पर आए संकट को विदेशी शक्तियों की एक साजिश बताया है जिस पर विपक्ष नाच रहा है। हालांकि विपक्ष ने उनके इन आरोपों को निराधार बताया है। अब जबकि उनके खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस पूरी हो चुकी है तो इमरान खान को इसका अंतिम नतीजा भी आज मिल जाएगा। इमरान खान ने एक बार खुद कहा था कि वो एक खिलाड़ी रहे हैं और अंतिम बाल तक खेले हैं और जीत की जद्दोजहद की है।

 

सरकार की नेशनल असेंबली में स्थिति

आज भी वो अविश्‍वास प्रस्‍ताव की आखिरी गेंद ही खेलेंगे। पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली (नेशनल असेंबली का गणित) में 342 सीटें हैं जिनमें से बहुमत के लिए इमरान खान को 172 सीटों की दरकार है। सरकार बनाने के समय उनके पास में समर्थन समेत कुल 177 सीटें थीं लेकिन अब ये घट चुकी हैं।

इमरान ने बताया जान का खतरा

पिछले दिनों उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सरकार गिराने में विदेशी ताकतों के शामिल होने के तौर पर एक दस्‍तावेजी सबूत भी पेश किया था। अब वो यहां तक कह रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है। वहीं विपक्ष इमरान खान पर ये भी आरोप लगा रहा है कि इमरान खान के आधिकार‍िक निवास पर उनकी पत्‍नी बुशरा बीवी उनकी सरकार को बचाने के लिए टोना टोटके का सहारा ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *