उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में जिलाधिकारी ने 21-22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम जिले में होने वाली मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर उठाया गया है। रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में जिलाधिकारी ने 21 और 22 सितंबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। यह कदम जिले में होने वाली मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर उठाया गया है।
जिला विद्यालयी निरीक्षक ने बताया कि रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 और मोटो जीपी भारत 22 सितंबर से शुरू होगी।
सभी तरह के स्कूल रहेंगे बंद
आदेश के अनुसार, 12वीं तक सभी तरह के स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का कष्ट करें।
नोएडा में लगाई धारा-144
नोएडा पुलिस ने शनिवार से गौतमबुद्ध नगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोगों के जमावड़े, धार्मिक, राजनीतिक जुलूसों और सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस का यह आदेश 15 सितंबर को खत्म हुए प्रतिबंधों के बाद आया है।
कंपनिंयों से की वर्क फ्रॉम होम की अपील
पुलिस ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से अपील कि वह अपने वहां आयोजन के दौरान वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दें, जिससे सड़क पर यातायात का दबाव कम रहे। बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा 20 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां है। इनमें विदेशी कंपनी भी हैं।
कब से कब तक होंगे आयोजन
एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक और ग्रेटर नोएडा में 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी भारत का आयोजन होना है।