दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फीजियो के पहले कोरोना संक्रमित गया। इसके बाद आलराउंडर मिचेल मार्श के भी पोजिटिव होने की जानकारी टीम ने साझा की। अब खबर है कि एक और विदेशी खिलाड़ी टिम साईफर्ट को भी टेस्ट में पोजिटिव पाया गया है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन पर भी कोरोना का साया मंडराता नजर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फीजियो के पहले कोरोना संक्रमित गया। इसके बाद आलराउंडर मिचेल मार्श के भी पोजिटिव होने की जानकारी टीम ने साझा की। अब खबर है कि एक और विदेशी खिलाड़ी टिम साईफर्ट को भी टेस्ट में पोजिटिव पाया गया है।
दिल्ली की टीम को बुधवार यानी आज (20 अप्रैल) शाम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले को पहले पुणे में खेला जाना था लेकिन दिल्ली की टीम के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद कोरोना प्रोटोकाल के तहत बीसीसीआइ ने टीम की यात्रा पर रोक लगाते हुए मैच के मुंबई में ही शिफ्ट करने का फैसला लिया। इस बात की जानकारी टीम ने अपने सभी फैंस के साथ साझा की थी।
दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले शाम के आइपीएल मुकाबले पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। बुधवार 20 अप्रैल को दिल्ली की टीम के एक और विदेशी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के टिम सेईफर्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई। न्यूज एजेंसी ने इस खिलाड़ी के टेस्ट पोजिटिव आने की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ ने फ्रेंचाइजी टीम से कहा है कि मेडिकल टीम को दोबारा से एक फ्रेश टेस्ट कराने कहा जाए। ऐसा माना जा रहा है अगर जो खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव पाए जाते हैं तो मैच कराया जाएगा।