पत्नी की डेथ सर्टिफिकेट के लिए 2 हजार नहीं दिए तो पति का ही बना दिया

हरदोई में पंचायत सचिव ने एक जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया मृतक की पत्नी की 19 दिसंबर को मृत्यु हो गई थी लेकिन सचिव ने कथित तौर पर 2 हजार रुपये की रिश्वत न मिलने पर पति का ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

हरदोई। पंचायत स्तर पर कर्मचारी किस तरह के खेल करते हैं जिंदा बुजुर्गों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन बंद करा देने के मामले तो आते रहते हैं, लेकिन हरदोई में विश्वनाथ की पत्नी की मौत हुई, मगर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया आरोप है कि सचिव को दो हजार रुपये नहीं दिए गए इस वजह से सचिव ने ऐसा किया अब जिंदा युवक अपनी मौत का प्रमाण पत्र लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा डीएम ने कड़ा रुख अपनाया और बीडीओ को फटकार लगाई साथ ही शाम तक प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही डीपीआरओ को पंचायत सचिव को निलंबित कर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया।

19 दिसंबर को पत्नी की हुई थी मौत

कोथावां विकासखंड के अटवा निवासी विश्वनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी शांति का 19 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए उसने आवेदन किया आरोप है कि पंचायत सचिव सरिता देवी ने उससे दो हजार रुपये मांगे रुपये न देने पर वह उसे टरकातीं रहीं ज्यादा दौड़भाग करने पर पंचायत सचिव ने नाराज होकर तीन जनवरी को पत्नी के स्थान पर उसका ही (विश्वनाथ) मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया।धर्मवीर गौतम की सुनवाई कहीं पर भी नहीं हुई साथ ही उसमें भी खेल करते हुए पूर्व सचिव धर्मवीर गौतम के हस्ताक्षर बना दिए प्रमाण पत्र देकर उसने बताया कि मौत तो उसकी पत्नी की हुई है उसका प्रमाण पत्र क्यों जारी कर दिया, लेकिन न पंचायत सचिव ने सुनी और न ही ब्लॉक पर कोई सुनवाई हुई मंगलवार को विश्वनाथ ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से शिकायत की।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोथावां बीडीओ को फटकार लगाई और शाम तक विश्वनाथ की पत्नी का सही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने के आदेश दिए साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायत सचिव को निलंबित कर उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *