पति ने नामजद आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली पति ने बताया कि पति अपना फोन भी घर पर ही छोड़ गई है।जिसके अंदर कुछ मैसेज और फोटो मिले फोन की कॉल हिस्ट्री से पता चला कि पत्नी सलेमपुर के गांव रिझौड़ा निवासी मुनेंद्र उर्फ मुनेश से बातचीत करती थी
बुलंदशहर ; देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला एक युवक बीते दिनों अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखने गाजियाबाद गया वहां दो दिन रुकने के बाद वापस लौट आया लेकिन, घर पर ताला लटका मिला काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसकी पत्नी अपना फोन घर पर ही छोड़कर सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मुनेंद्र के साथ चली गई है। पीड़ित पति की शिकायत पर देहात कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।कोतवाली देहात में नई मंडी चौकी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला बीते करीब छह साल से वह अपनी पत्नी के साथ बुलंदशहर में किराए के मकान में रह रहा है।