हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बॉबी हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी। अभिनेत्री ने जितनी शोहरत कमाई उतना ही विवादों से भी जुड़ी रहीं।
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में जन्मी परवीन बॉबी ने 70 और 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में अपनी खूबसूरती और स्टाइल से तहलका मचा दिया। परवीन बॉबी अपने जमाने की बेहद बोल्ड और टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ती परवीन बाबी ने जितनी शोहरत देखी अंत समय में उन्होंने उतना अकेलापन भी झेला। परवीन बाबी भले ही आज इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही चाहते हैं।
इकलौती संतान थी परवीन बॉबीपरवीन बाबी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं। अभिनेत्री का जन्म उनके माता-पिता की शादी के चौदह साल बाद हुआ था। उनके पिता वली मोहम्मद खान बाबी, जूनागढ़ नवाब के प्रशासक थे और उनकी मां का नाम जमाल बख्ते बॉबी था। परवीन बॉबी ने अपने पिता को पांच साल की छोटी उम्र में खो दिया था।
शानदार रहा फिल्मी करियरपरवीन बाबी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म चरित्र से की थी। इसके बाद उन्हें मजबूर, दीवार, अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, सुहाग, क्रांति, कालिया, शान, द बर्निंग ट्रेन, नमक हलाल, रजिया सुल्तान और इरादा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
सुपरहिट फिल्में देने के अलावा परवीन बॉबी 1976 में बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनी, जिन्हें टाइम मैगजीन के कवर पर आने का मौका मिला।
मानसिक स्थिति बिगड़ने की बात आई सामनेकुछ समय बाद अभिनेत्री को लेकर ये बात सामने आई कि उन्हें Paranoid Schizophrenia नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। हालांकि, परवीन बॉबी ने इस बात को कभी भी स्वीकार नहीं किया।
पर्सनल लाइफ ने बटोरी सुर्खियांपरवीन बॉबी ने करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस का नाम उस दौर के कई बड़े सेलिब्रिटी से जुड़ा। परवीन बॉबी के चाहने वालों की लिस्ट में कबीर बेदी, महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा जैसे स्टार्स शामिल हैं। इनमें कबीर बेदी और महेश भट्ट संग उनके रिश्ते ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
आखिरी वक्त में रह गईं अकेली
परवीन बॉबी ने गैलमर वर्ल्ड में जितनी दौलत और शोहरत कमाई थी, आखिरी वक्त में वो उतनी ही बेबस और मजबूर हो गई थीं। अभिनेत्री के अंतिम वक्त में उनकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था। परवीन बॉबी का शव उनके जुहू स्थित घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला था।
आखिरी वक्त में पहचानना हुआ मुश्किलइस नजारे को देखकर हर किसी के होश उड़ गए। गुजरे जमाने की खूबसूरत और ग्लैमरस डीवा परवीन बॉबी बिस्तर पर पड़ी हुई थीं और उनकी लाश सड़ रही थी। यहां तक कि उनको पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था।
बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे महेश भट्टपरवीन बॉबी के जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए भी उनका कोई रिश्तेदार, कोई अपना नहीं आया। पोस्टमार्टम के बाद दो दिनों तक उनकी बॉडी अस्पताल में पड़ी रही। फिर फिल्ममेकर महेश भट्ट उनकी बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ही अभिनेत्री के अंतिम संस्कार का बंदोबस्त किया।
आखिरी वक्त में बदला धर्म
परवीन बॉबी ने मौत से कुछ महीनों पहले अपना धर्म बदल लिया था। अभिनेत्री इस्लाम छोड़कर क्रिश्चियन बन गई थीं। परवीन बॉबी की ख्वाहिश थी कि उनका अंतिम संस्कार क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हो, लेकिन मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद उन्हें मुस्लिम रीति-रिवाजों से जुहू के सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया। (यहां सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ली गई है।