परेड में जहां सेना की बढ़ती ताकत ने परिचय कराया तो वहीं हेलीकाप्टर की पुष्पवर्षा के बीच जी-20 सम्मेलन से भारत का वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद को भी लोगों ने देखा।
लखनऊ : आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ; बारिश के बाद गुरुवार सुबह कुछ देर की गलन जांबाजों के शौर्य के आगे बेअसर हो गई। विधान भवन के सामने कदम-कदम बढ़ाए जा जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के बीच कदम ताल मिलाते हुए जाबांजों की टुकड़ी जब टी-90 टैंकों की गड़गड़ाहट के बीच गुजरी तो माहौल रोमांचित हो उठा। जोश से भरे जांबाजों के बूटों की धमक दूर तक सुनाई दी।
परेड में जहां सेना की बढ़ती ताकत ने परिचय कराया, वहीं हेलीकाप्टर की पुष्पवर्षा के बीच जी-20 सम्मेलन से भारत का वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद को भी लोगों ने देखा। कुछ दिन पहले तक भिक्षा मांगने वाले बच्चों ने जब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भिक्षा से शिक्षा और सम्मान की ओर नृत्य की प्रस्तुति दी तो उनका विश्वास आसमान छू रहा था।
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब पुलिस की मार्च पास्ट टुकड़ी शामिल हुई। परेड कमांडर ले. कर्नल सुरेश चंद्र के नेतृत्व में टी-90 भीष्मा टैंक, बीएमपी सारथ, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, सिगनल रेजीमेंट का एकीकृत संचार वाहन, 105 एमएम लाइट फील्ड गन और जिप्सी पर लोड 7.62 एमएम मीडियम मशीनगन का प्रदर्शन हुआ।
इसके बाद 9 असम रेजीमेंट, एएमसी व 11 जीआर, सिख रेजीमेंट, चार राजपूत रेजीमेंट, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, यूपी पुलिस, 32 व पीएसी , यूपी एटीएस कमांडो, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, 9 असम रेजीमेंट के जवानों ने मार्च पास्ट और बैंड टुकड़ी ने सभी को आकर्षित किया।
जीजीआइसी शाहमीना रोड के बच्चों ने भी मार्च पास्ट, बैग पाइप बैंड और फ्लैग मार्च का प्रदर्शन किया। इसके बाद सेंट जोसफों ने चिरमी नृत्य, सीएमएस चौक ने भारत की शान तिरंगा ड्रिल, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम ने योग गुरू विश्व गुरू भारत ड्रिल, सीएमएस राजाजीपुरम ने स्वर्णिम भारत नृत्य, राजकीय जुबली इंटर कालेज ने संदेशे आते हैं ड्रिल,
लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत ड्रिल, सेंट मैरी इंटर कालेज अंबरगंज ने भारत की बेटी नृत्य , बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी ने आजादी का अमृत महोत्सव ड्रिल, सीएमएस महानगर ने नया भारत समर्थ भारत और बाल विद्या मंदिर ने म्यूजिकल योग के पिरामिड की प्रस्तुति दी।छत्तीसगढ़, बुंदेलखंड और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्यों के बाद होमगार्ड के थंडरबोल्ट बुलेट सवारों के संतुलन को भी लोगों ने सराहा।
इनकी निकली झांकियां
उत्तर प्रदेश पर्यटन, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लविप्रा, सीएमएस, उप्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, वन विभाग, सेंट जोसेफ, परिवहन निगम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा, इरम एजुकेशनल सोसाइटी, सिंधी अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम, पावर कारपोरे शन, लखनऊ पब्लिक स्कूल व कालेज, कृषि निदेशालय और नगर निगम की मनोरम झांकियों ने बदलते यूपी की तस्वीर प्रस्तुत की।