सलमान खुर्शीद ने पहले कहा था कि खरगे केवल पार्टी का काम करने के लिए हैं और उनके असली नेता गांधी परिवार से ही होते हैं। जिसके बाद उन्हें अपने बयान को लेकर सफाई देनी पड़ी। भाजपा ने उनके इस बयान पर उनपर निशाना साधा है।
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिए एक बयान के बाद खुद ही घिर गए, जिसके बाद उन्होंने सफाई दी है। खुर्शीद ने पहले कहा था कि खरगे केवल पार्टी का काम करने के लिए हैं और उनके असली नेता गांधी परिवार से ही होते हैं। जिसके बाद उन्हें अपने बयान को लेकर सफाई देनी पड़ी।
खरगे रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट- गौरव भाटिया भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी हमला बोलते हुए कहा कि सत्य हमेशा सामने आता है। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस चाटुकारिता और वंशवाद में विश्वास करती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है, कमान सलमान खुर्शीद के अनुसार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास ही होगी। भाजपा नेता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को अब रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टांप प्रेसिडेंट?